हल्द्वानी_गोला नदी का भू-कटाव,हालात गंभीर,सड़कें और पुल प्रभावित – देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – गोला नदी के लगातार भू-कटाव से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। हाल ही में चोरगलिया रोड पर स्थित रेलवे फाटक से गोला पुल की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया है। यह भू-कटाव पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण और भी गंभीर हो गया है, जिससे नदी के किनारे की सड़कें और अन्य संरचनाएं कमजोर हो गई हैं।

गोला नदी के कटाव के कारण, पहले ही सड़क की सुरक्षा रेलिंग नदी में बह चुकी थी। प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए एहतियातन इस सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके बावजूद, भू-कटाव की प्रक्रिया थमने का नाम नहीं ले रही है। नदी का कटाव निरंतर जारी है और इसकी वजह से स्थानीय लोगों और यात्री समुदाय को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोला पुल का एक हिस्सा भी भारी बारिश और कटाव के चलते टूट चुका है। इस नुकसान के कारण पुल की स्थिरता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है और आसपास की संरचनाएं भी प्रभावित हुई हैं।

यह मार्ग शहर के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ता है, और इसके बंद होने से स्थानीय लोगों के लिए दैनिक आवागमन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। इसके अतिरिक्त, यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह मार्ग प्रमुख परिवहन रूटों में शामिल है।


ख़बर शेयर करे -