हल्द्वानी_मेयर गजराज ने नवाबी रोड की जगह अटल मार्ग लिखा बोर्ड लगाया – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नवाबी रोड अब शहर में इतिहास बन जाएगा। क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कई सड़कों और स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसमें हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदले गए। आज यानि गुरुवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इन सड़कों पर नए नामों के साइन बोर्ड लगाए हैं।

शहर की दो सड़कों के नाम बदले गए हैं, जिसके बाद आज दोनों सड़कों के नए साइन बोर्ड लगाए गए। हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट की मौजूदगी में दोनों सड़कों पर नवाबी रोड पर “अटल मार्ग” और पंचकी रोड पर “गोलवलकर मार्ग” के साइन बोर्ड लगाए गए हैं।

जिसके बाद अब नवाबी रोड का नाम अब अटल मार्ग और पंचकी-आईटीआई रोड का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग होगा। इस मौके पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि शहर के अंदर अन्य सड़कों के नाम भी जल्द बदले जाएंगे। जिसके लिए नगर निगम ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है।


ख़बर शेयर करे -
See also  नव नियुक्त डीएम नितिन भदौरिया ने संभाला कार्यभार भदौरिया 2011 बैच के आई ए एस अफसर हैं