हल्द्वानी_चलती ट्रेन से मदद का झांसा देकर गहने लेकर भागे उचक्के

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- मदद का झांसा देकर उचक्के महिला के गहनों का डब्बा लेकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। वहीं महिला ने जीआरपी थाना काठगोदाम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली आपको बता दें। सदर बाजार रानीखेत निवासी दीपक गर्ग ने जीआरपी थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 26 फरवरी को वह पत्नी संगीता संग गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाघ एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ट्रेन लालकुआं स्टेशन पहुंची। जानकारी के मुताबिक यहां से ट्रेन हल्द्वानी की ओर चलने लगी तो पत्नी संगीता ने अपना सामान गेट के पास रखना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बीमार थे। इस कारण सामान उठाने में अक्षम थे। वहीं इस पर ट्रेन में लालकुआं स्टेशन से चढ़े पांच लोगों से पत्नी ने सामान उठाने में मदद मांगी। जिसके बाद शातिरों ने सात नग बोगी के गेट पर रखवा दिए। इसी बीच एक शातिर ने बातों में उलझाया और दूसरे ने बैग में रखा गले का हार और कान के बुंदे पार कर दिए। ट्रेन को लालकुआं स्टेशन से चले हुए मात्र छह मिनट हुए होंगे तो चोर लालकुआं-हल्दूचौड़ के बीच जंगल में ज्वैलरी का डब्बा लेकर कूदकर फरार हो गए। उधर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -