हल्द्वानी_सांसद अजय भट्ट पहुंचे सुशील तिवारी अस्पताल,घायलों का जाना हाल

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचकर बेतालघाट में वाहन दुर्घटना में हुए घायल और ओखालकांडा में सड़क दुर्घटना के घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, इस दौरान अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

साथ ही अजय भट्ट ने बताया कि खराब सड़कों और ओवरलोडिंग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर कार्रवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि बीते 9 जून को बेतालघाट तथा पिछले हफ्ते ओखलकांडा में दो बड़े सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें बेतालघाट सड़क दुर्घटना में तीन लोग और ओखलकांडा सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से अधिक घायल अब भी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं।


ख़बर शेयर करे -