हल्द्वानी_नगर निगम बैठक:-शहर को मिलेंगी यह नई सुविधाएँ – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) नगर निगम द्वारा आयोजित चार घंटे की मैराथन बैठक में 60 पार्षदों ने भाग लेकर शहर के विकास से जुड़े 29 प्रस्तावों पर चर्चा की। अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेंडिंग जोन, पार्कों का सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

प्रमुख निर्णय:-

  1. वार्ड 16 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स: शहर के वार्ड 16 में एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव।
  2. 10 नए वेंडिंग जोन: शहर में फुटपाथ व्यापारियों के लिए 10 स्थानों को वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया जाएगा।
  3. कूड़ा गाड़ियों की कमी दूर करने की मांग: वर्तमान में केवल 65 कूड़ा गाड़ियां उपलब्ध हैं, जबकि 120 की आवश्यकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री से अतिरिक्त गाड़ियों की मांग की गई।
  4. डीके पार्क का सौंदर्यीकरण: डीके पार्क को सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि की मांग की गई।
  5. सात पार्कों का उन्नयन: सरकार द्वारा आवंटित धनराशि से शहर के सात पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  6. घंटाघर निर्माण: शहर में एक घंटाघर बनाने का प्रस्ताव हुआ, जिसके लिए जगह चिह्नित की जाएगी।
  7. लाइब्रेरी का निर्माण: चोरगलिया रोड, कटघरिया और गोजाजाली क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
  8. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बहुउद्देशीय भवन: अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बहुउद्देशीय भवन बनाया जाएगा, जहाँ रहने और खाने की सुविधा होगी।
  9. हाइड्रोलिक ई-रिक्शा की व्यवस्था: जिन गलियों में कूड़ा गाड़ी नहीं पहुँच पाती, वहाँ हाइड्रोलिक ई-रिक्शा से कचरा एकत्र किया जाएगा।
  10. दुकानों का दो मंजिला निर्माण: नगर निगम की दुकानों को, जहाँ संभव हो, दो मंजिला बनाने का प्रस्ताव।
  11. विशेष सफाई अभियान: अगले एक महीने तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नालों और नालियों की सफाई की जाएगी तथा अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या न हो।
  12. सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस और आईडी कार्ड: सफाई कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा विशेष ड्रेस और पहचान पत्र दिए जाएंगे, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके।

नगर निगम के महापोर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इन योजनाओं को शीघ्र लागू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और जनता/पार्षदों के सहयोग से धरातल पर उतारा जायगा।


ख़बर शेयर करे -