हल्द्वानी – नगर निकाय चुनाव के बाद नव निर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज यानि शुक्रवार को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में शपथ ली। उनके साथ नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। महापौर को कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शपथ दिलाई, जिसके बाद उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत और विधायक नैनीताल सरिता आर्य समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
आपको बता दें काठगोदाम नगर निगम को आज नया मेयर मिल गया है। रामलीला ग्राउंड पर आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट को आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। रामलीला ग्राउंड पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह इस पल की साक्षी हल्द्वानी की जनता भी बनी। शहर के हजारों लोगों की मौजूदगी में मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नवनिर्वाचित सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
इस ख़ास मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,कालाढुंगी विधायक बंशीधर भगत,जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट के अलावा,नगर आयुक्त रिचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई,एसडीएम परितोष वर्मा भी मौजूद रहे।रामलीला ग्राउंड में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0004.jpg)
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240707_004209.jpg)