हल्द्वानी – काठगोदाम पुलिस ने निजी वाहनों में हूटर बजाकर हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। होली के दिन काठगोदाम क्षेत्र में दो वाहन चालक अपने निजी वाहनों में हूटर बजाकर हुड़दंग मचा रहे थे।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा दोनों वाहनों को ट्रेस कर चालान की कार्रवाई की गई।
1- UK04AN0440-चालक अंकित सिंह रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी फॉरेस्ट कंपाउंड हल्द्वानी
2- UK18A1521 चालक पीयूष गर्ब्याल पुत्र प्रकाश सिंह निवासी देहरादून को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह के कृत्य कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

