हल्द्वानी_NHAI के अधिकारियों ने फिलहाल गोला पुल को बताया असुरक्षित, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने जनता से की यह अपील – देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी_NHAI के अधिकारियों ने फिलहाल गोला पुल को बताया असुरक्षित, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने जनता से की यह अपील – देखें वीडियो………

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी के गौला पुल को फिलहाल पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। NHAI अधिकारियों ने गोला पुल को असुरक्षित बताया है।जिसके बाद प्रशासन ने गोला पुल को आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। वही एसओ वनभूलपूरा नीरज भाकुनी द्वारा जनता से लगातार अपील की जा रही है कि इस पुल पर अपना आवागमन ना करें। और खुद को सुरक्षित रखें।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_मुखबा को मिली नई उम्मीद, थपथपाई सीएम धामी की पीठ, खास रहा प्रधानमंत्री के दौरा