हल्द्वानी_ऑपरेशन रोमियो की गिरफ्त में आये 147 मनचले और हुड़दंगी, पुलिस ने कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी और रामनगर में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन रोमियो ने 147 मनचलों और हुड़दंगियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।

ऑपरेशन रोमियों का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखना है। शनिवार रात हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र और रामनगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीमों ने छापेमारी और चेकिंग की।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने, बिना वजह मोटरसाइकिल से शोर मचाने और महिलाओं को असहज करने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया।

मुखानी में सीओ नितिन लोहनी और रामनगर में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने सख्ती दिखाते हुए कुल 147 लोगों को गिरफ्तार कर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। मेडिकल जांच के बाद उनकी काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी खबर_भीमताल में बड़ा हादसा, खाई में जा गिरी रोडवेज बस, कई लोग घायल