हल्द्वानी_ट्रंचिंग ग्राउंड की बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल – रईस अहमद गुड्डू

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) गोलापार बाईपास पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की बदबू से बनभूलपुरा ,इंदिरा नगर, वार्ड 59 वार्ड 60 एवं गोलापार आने जाने वाले राहगीर अत्यंत परेशान है,, वार्ड 59 के नि वर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने कहा कि उक्त ग्राउंड से इतनी गंदी बदबू आती है कि लोगों से खाना भी नहीं खाया जा रहा है,,

 

इस बदबू की वजह से,,,, इसके अलावा वाहनों द्वारा कूड़ा रोड पर डाला जा रहा है ,,जिससे आने-जाने वाले राहगीर भी परेशान है, कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, रईस अहमद गुड्डू ने इसे अधिकारियों की घोर लापरवाही बताया ,, और कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा,,, जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी,,, सूचनार्थ,,, निवर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डू वार्ड 59


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी-बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्येवाही