हल्द्वानी_आगामी 15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले की तैयारीयो में जुटा पुलिस प्रशासन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (जफर अंसारी) विश्व प्रसिद्ध नैनीताल जिले के कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है इस बार मिले पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पिछले साल मेले में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे इस बार संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है जिसको देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने ले जाने के लिए व्यवस्था के लिए जहां सटल सेवा लगाई जाएगी तो वही निजी गाड़ियों के लिए भवाली में पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं मेले के दिन मंदिर परिसर तक किसी को भी वहां ले जाने की अनुमति नहीं होगी मेले के दिन सभी लोगों को भवाली से सटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक आने जाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किए जाएंगे. साथी हल्द्वानी से भी कैंची धाम मंदिर तक सटल सेवा चलाई जाएगी जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन कर सकेंगे।


ख़बर शेयर करे -