हल्द्वानी/उत्तराखंड
ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड
हल्द्वानी – हल्द्वानी में मंगलवार की देर रात रोडवेज बस अड्डे पर कार और बाइक सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई। जब महिलाएं बीच-बचाव को पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने उनसे भी अभद्रता कर दी। मामले में पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर वाहन सीज कर दिए।
वहीं घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मंगलवार देर रात 12 बजे एक बाइक से रोडवेज पहुंचे दो छात्र दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। इस बीच एक कार वहां पहुंची।
जिसमें दो युवक और एक महिला सवार थी। बाइक के पीछे कार खड़ी कर वह भी चाय पीने लगे। इसी बीच कार के पीछे से रोडवेज बस पहुंची। कार चालक ने आगे खड़ी बाइक को हटाने के लिए युवकों से कहा तो युवकों ने नहीं हटाई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
इसी बीच बाइक सवार युवकों ने कार सवार महिला से भी अभद्रता कर डाली। इस बीच मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने झगड़े की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में बाइक को सीज कर दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान काटा गया है। फिलहाल दोनों में से किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।