हल्द्वानी_पुलिस का नशे के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी, युवाओं को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (अरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ नुक्कड़ कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस नुक्कड़ कार्यक्रम में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती रहती है। युवाओं में नशा अपने पैर पसार रहा है और पुलिस नशे के सौदागरों को सबक सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

पुलिस नशे के सौदागरों पर निशाना भी साधती रहती है। इसी क्रम में पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। युवाओं ने भी शपथ ली कि वे नशे से दूर रहेंगे।

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल पुलिस की यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखने की अच्छी पहल है। और हम सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर पुलिस का साथ देंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  तलवार को लहराते हुए दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार - अब मिला सही सबक