हल्द्वानी_पुलिस का सख्त एक्शन,नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज़

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी/नैनीताल – जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की और नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए दो चालकों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए चालकों की पहचान 

हेमन्त कुमार, पुत्र विजय कुमार, निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी (उम्र 34 वर्ष)

आशीष कुशवाहा, पुत्र धन सिंह, निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ (उम्र 28 वर्ष) — के रूप में हुई है।

दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज़ किया गया।

एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टी.सी. ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीडिंग करने वालों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो।

नैनीताल पुलिस की चेतावनी — नियम तोड़े तो अब नहीं बख्शे जाएंगे!

See also  डोल्फिन कंपनी के मजदूरों का धरना जारी सरकार और प्रशासन ने मुंदी आंखें कंपनी प्रबंधन को संरक्षण

ख़बर शेयर करे -