हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी से कोंग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। ललित जोशी का कहना है कि वह पहले भी शहर की जनता की समस्याओं का समाधान करते आए हैं।
और भविष्य में भी वह हर संभव विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। ललित जोशी का कहना है शहर को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। हल्द्वानी का विकास करना मेरी पहचान है। जनता के सुख-दुख में सहभागिता मेरी प्राथमिकता है।
और समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि नियमित सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास है। अगर शहर की जानता की बात करें तो।
जनता का रुझान बताता है कि ललित जोशी को शहर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता को उम्मीद है इसी तरह ललित जोशी भी महापौर के तौर पर शहर के विकास कार्यो के लिए तत्पर रहेंगे।