हल्द्वानी_तमाम मांगों को लेकर भोजनमातओं में आक्रोश, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(ज़फर अंसारी) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रगतिशील भोजन माता संगठन से जुड़ी भोजनमाताओं ने आज यानी शनिवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदएर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा यूनियन की महामंत्री रजनी जोशी ने कहा कि यूनियन 25 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर अपनी मांगे केन्द्र सरकार के समझ रखना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी और हमें प्रदर्शन करने से रोका गया। जो हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। कहा कि जंतर मंतर प्रदर्शन स्थल है फिर भी उन्हें रोका गया।

कहा कि मिड-डे-मिल योजना का संचालन केन्द्र सरकार करती है। इस योजना में लगे वर्करों की समस्याओं को हल करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है, हमारी सात मांगों को सरकार लंबे समय से नजरअंदाज कर रही है जिसमें केन्द्र सरकार भोजनमाताओं को मिलने वाली राशि में अपनी हिस्सेदारी नहीं बढ़ा रही है, भोजनमाताओं को न्यूनतम वेतन देने से बचा जा रहा है, छात्र कम होने की स्थिति में भोजनमाताओं को स्कूलों से निकालना बंद किया जाना चाहिए सभी भोजनमाताओं की स्थाई नियुक्ति की जानी चाहिए, भोजनमाताओं को चतुर्थ कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए, छात्रों की संख्या अधिक होने पर दूसरी भोजनमाता रखी जानी चाहिए और इसके अलावा आंगनबाड़ी व आशा वर्करों की तरह ईएसआई, पीएफ, के साथ-साथ पेंशन, प्रसूती अवकाश जैसी सुविधाएं दी जानी चाहिए।


ख़बर शेयर करे -