
हल्द्वानी – (संवाददाता ज़फर अंसारी) उत्तराखंड की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हल्द्वानी स्थित एसीजे (ACJ) कोर्ट सेकेंड ने उन्हें जमानत प्रदान कर दी। ज्योति अधिकारी बीते गुरुवार से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं।
ज्योति अधिकारी पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं के अपमान से जुड़े आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन पर सार्वजनिक स्थान पर दराती लहराने का भी आरोप है। मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और विभिन्न संगठनों में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था।
कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी गईं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने ज्योति अधिकारी को सशर्त जमानत देने का आदेश जारी किया।
जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने राहत व्यक्त की है, जबकि कुछ सामाजिक संगठनों में मामले को लेकर अब भी नाराजगी बनी हुई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रकरण की जांच जारी रहेगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया जांच के निष्कर्षों के आधार पर तय की जाएगी।
वहीं, ज्योति अधिकारी की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ता जितेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव कपूर और किरन पन्त ने बताया कि जमानत के लिए मजबूत कानूनी तर्क प्रस्तुत किए गए, जिन्हें स्वीकार करते हुए न्यायालय ने जमानत मंजूर की। फिलहाल मामले की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।


