हल्द्वानी_एस एस पी मीणा ने निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के किए तबादले

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – कल देर रात में प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

1. निरीक्षक दिनेश फर्त्याल–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक लालकुआं।

2. निरीक्षक डी०आर०वर्मा–प्रभारी निरीक्षक लालकुआं से प्रभारी निरीक्षक भवाली।

3. निरीक्षक हरपाल सिंह–प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।

4. निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी–प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ।

5. उ०नि० जोगा सिंह– थाना रामनगर से प्रभारी चौकी ढेला


ख़बर शेयर करे -
See also  BIG NEWS_देहरादून (अपडेट) पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मे दो बदमाश गिरफ्तार