हल्द्वानी_निकाय चुनाव को टालने का प्रयास कर रही राज्य सरकार -विधायक सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करे -

 

हल्द्वानी -(ज़फर अंसारी) कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि राज्य सरकार निकाय चुनाव को पूरी तरह टालने का प्रयास कर रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार हाईकोर्ट को गुमराह करने में भी पीछे नहीं है, गलत शपथ पत्र देकर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। निकाय चुनाव में भी सरकार ने कुछ ऐसा ही किया है। आगामी 4 जून को मतगणना के दिन भाजपा सरकार को झटका लगेगा, लिहाजा इसी डर से निकाय चुनाव को पीछे किया जा रहा है। आपको बता दें कि पूर्व में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा, साथ ही कहा कि छह महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इसके बावजूद प्रदेश सरकार लगातार हाईकोर्ट को गुमराह करते आ रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_भाजपा के इन 18 नेताओं को सीएम धामी ने सौंपे दायित्व - पढ़े बड़ी ख़बर