हल्द्वानी_एसटीएफ की नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 12 लाख की चरस सहित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – ( संवाददाता एम सलीम खान) एसटीएफ की नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने दोबारा नशे के कारोबार में कदम रख लिया था। लेकिन इस बार एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ. टीम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस चम्पावत जनपद के नौलिया गांव से खरीदी थी, जिसे वह मैदानी इलाकों में ऊँचे दामों पर बेचने की फिराक में था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह इससे पहले भी कई बार पहाड़ी इलाकों से चरस लाकर उसकी तस्करी कर चुका है।

कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में उसने जेल से रिहा होने के बाद फिर से इस अवैध धंधे की शुरुआत की थी। पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने अब कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायण सिंह परगाई पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम कुकना, तहसील ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल (वर्तमान पता — जय दुर्गा कॉलोनी, दुर्गा सिटी, हल्द्वानी) के रूप में हुई है।

पुलिस अब आरोपी के अपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है और नशा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

See also  (बड़ी ख़बर)-धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,इन धारकों को निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता की समाप्त......

ख़बर शेयर करे -