हल्द्वानी_दीपावली से पहले पुलिस का कड़ा एक्शन,दो जुआ अड्डों पर छापेमारी, 16 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – दीपावली से पहले जुए की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लाखों रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए गए। बीती रात, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद और उपाधीक्षक नितिन लोहनी के निर्देशन में मुखानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखानी क्षेत्र में भट्ट इलेक्ट्रिकल्स की दुकान की दूसरी मंजिल पर छापा मारा। यहां 9 लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।

मौके पर से पुलिस ने 1,02,000 रुपये नकद और 52 ताश के पत्तों के साथ इन सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।उधर, दूसरी कार्रवाई में थाना बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने एक सार्वजनिक स्थान पर छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 10,140 रुपये नकद, एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। बनभूलपुरा पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नैनीताल पुलिस के इस व्यापक अभियान ने दीपावली से पहले जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ा संदेश देने का काम किया है।


ख़बर शेयर करे -