हल्द्वानी_सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी!

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज उपनल कर्मचारियों की दो घंटे की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जब अस्पताल खुला तो उपनल कर्मचारियों की दो घंटे की हड़ताल के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वही हड़ताल के चलते आज लगातार दूसरे दिन भी मरीज परेशान रहे। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और डॉ सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के सभी उपनल कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है।

जिससे उनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि शासन प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करता है तो आने वाले समय में सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ माननीय उच्च न्यायालय और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उपनल कर्मचारियों को 6 माह के भीतर समान कार्य के लिए समान वेतन देने और 1 वर्ष के भीतर नियमितीकरण करने का आदेश जारी किया है, लेकिन इस आदेश की अनदेखी कर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

वेतन न मिलने से बाहर से आकर किराए पर रह रहे कर्मचारी सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं। बच्चों की स्कूल फीस न दे पाने से कर्मचारियों के सामने बच्चों की पढ़ाई का भी संकट खड़ा हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने अब भी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की तो इसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।

See also  जब जज साहब ने वकील साहब को बताईं वक्त की एहमियत फिर क्या हुआ - पढ़ें ये खबर

उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर उन्हें सुरक्षित भविष्य देने की मांग की है। इस दौरान नीरज हड़िया, पूरन भट्ट, भानु कैड़ा, मनमोहन पाटनी, शंभू दत्त बुधानी, चंदू कफल्टिया, सुंदर चौहान, तेजा बिष्ट, प्रताप बोरा,

मनीष तिवारी, डुंगर मटियाली, विनोद बिष्ट, खेमराज साहू, दिनेश जोशी, दीपा शर्मा, मोहिनी पाठक, प्रभा गोस्वामी, रेखा सनवाल, सुशील कुमार, राकेश समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -