
हल्द्वानी – लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भुजियाघाट में एक बड़ा हादसा, स्कूटी सवार दो युवक रपटे में बहे,रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
रविवार को नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे दो युवक भुजियाघाट के पास भारी बारिश के चलते उफनते रपटे की चपेट में आ गए। स्कूटी समेत तेज बहाव में बहे युवकों को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया।
एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय युवाओं की मदद से दोनों युवकों को बचाने के प्रयास किए गए। एक युवक को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। दूसरे युवक की स्थिति गंभीर थी, जिसे सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने तत्काल अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान अरुण (पुत्र राकेश लाल, निवासी रैमसे अस्पताल के पास, नैनीताल) और अभिजीत तिवारी (निवासी बड़ा बाजार, नैनीताल) के रूप में हुई है। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।

