हल्द्वानी_पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची युवती ने मृत भ्रूण को दिया जन्म

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामना आया है। मिल रही ख़बर के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत लेकर आई एक युवती मे मृत भ्रूण को जन्म दिया है। आपको बता दें हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पेट दर्द की समस्या लेकर आई एक युवती ने मृत भ्रूण को जन्म दिया। इस खबर से सभी के होश उड़ गए। बता दें। 18 वर्षीय युवती के परिवार वाले पेट दर्द की समस्या लेकर इलाज के लिए यहाँ आये थे। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि युवती गर्भवती होने के वक़्त नाबालिग थी। जिसके चलते मौक़े पर पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही कर मृत भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया। हलाकि परिजनों की ओर से कोई तेहरीर नही दी गई। मिल रही जानकारी के अनुसार युवती मूल रूप से मिलक जिला रामपुर निवासी है। बताया जा रहा है कि वर्तमान मे युवती अपने परिवार संग हल्द्वानी के गौलापार खेड़ा मे रहती है। दो महीने बाद उसकी शादी होनी थी। शनिवार को जब युवती के पेट मे दर्द हुआ तो परिजन युवती को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे। तो वहां होश उड़ा देनें वाला खुलासा हुआ। डॉक्टरों द्वारा की गई जांच के बाद मृत भ्रूण की पुष्टी हुई। जिसके बाद ही डॉक्टरों ने युवती से मृत भ्रूण को जन्म दिलवाया। पेट दर्द की शिकायत लेकर युवती अस्पताल पहुंची। 18 वर्षीय युवती ने मृत भ्रूण को जन्म दिया है। गर्भवती होने के समय वह नाबालिग थी। इसके चलते पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया। हालांकि परिजनों की ओर से किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पूरे मामले मे जानकारी देते हुए हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि युवती मूलरूप से मिलक जिला रामपुर (यूपी) निवासी है। गौलापार खेड़ा में वह अपने परिवार के साथ रहती है। दो महीने बाद उसकी शादी होनी है। शनिवार को युवती को पेट में दर्द उठा तो परिजन उसे महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद युवती के गर्भ में मृत भ्रूण की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक, गर्भवती होने के समय युवती नाबालिग थी। इस वजह से भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया गया। भ्रूण करीब चार से पांच माह का बताया जा रहा है। फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह के आरोप से इनकार किया है। कोतवाल उमेश मलिक ने कहा है कि संबंधित थाने को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले मे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायगी।


ख़बर शेयर करे -