हल्द्वानी_घर से फरार हुई हाईस्कूल मे फैल हुई छात्रा – तीन घंटे में पुलिस ने खोज निकाला

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो – सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

हल्द्वानी – उत्तराखंड में बीते कल यानी सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमे कई छात्र छात्राओं ने कमाल दिखाया। वहीं कई छात्र छत्राओ के हाथो निराशा ही लगी। वहीं आपको बता दें बीती शाम हल्द्वानी के चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा के हाथो निराशा लगी। वहीं निराश होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिससे परिजन भी काफी परेशान हुए। जिस पर छात्रा की माँ ने स्थानीय चौकी मंगल पड़ाव में आकर पुलिस को सूचना दी। और पूरे मामले को बताया वहीं

सूचना पाकर दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल गुमशुदा छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी। वहीं काफ़ी खोज बीन करने के बाद पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही गुमशुदा छात्रा को ढूंढ निकाला। और पुलिस समेत परिजनों ने राहत की सांस ली। और छात्रा को परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं चौकी प्रभारी द्वारा बालिका को निराशा छोड़ मेहनत करने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया गया।


ख़बर शेयर करे -