हल्द्वानी_यहाँ आग का गोला बना ट्रक,कड़ी मशक्क्त के बाद पाया गया आग पर काबू, मची चीख पुकार – वीडियो

ख़बर शेयर करे -

रानीबाग के पास चलते ट्रक में लगी आग

आग लगने से स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

ट्रक चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर बचाई अपनी जान

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर पाया काबू

हल्द्वानी से ईटें लेकर चमोली जा रहा था ट्रक

आग लगने से रानीबाग के पास लगा लंबा जाम

काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने टीम के साथ मौके पर जाकर खुलवाया जाम

ट्रक में आग लगने के कारण का नहीं चला पता, जांच में जुटी पुलिस।

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) उत्तराखंड के हल्द्वानी में नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने का पता लगाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।

मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवा दिया।सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि हल्द्वानी के पहाड़ की और सामान लेकर जा रहे ट्रक में शनिवार को आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि जैसे ही ट्रक रानीबाग एनसीसी कैम्प के समीप पहुँचा तो अचानक चलते ट्रक में आग लग गई।

ट्रक से निकलती आग की लपटों को देख लोगो में हड़कंप मच गया। ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ समय तक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुँचकर आग पर काबू पा लिया। वही ट्रक में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही हैं।


ख़बर शेयर करे -