हल्द्वानी_दो माह से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट का कोई सुधलेवा नहीं, निगम कार्यालय पहुंचे लोग

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(ज़फर अंसारी) हल्द्वानी नगर निगम के कई वार्डों में पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते स्थानीय लोगों ने आज नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों का कहना है। कि विगत दो माह से लगातार स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत देने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।

आज तक एक भी लाइट ठीक नहीं कराई गई है इस वजह से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि रात में चोरी के साथ ही आपराधिक घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।

वहीं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों की मॉनीटरिंग कर शीघ्र व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाएंगी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -