हल्द्वानी_”अरेबिया” के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(ज़फर अंसारी) ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन “अरेबिया” के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों की राष्ट्रीय स्तर की पिछले लम्बे समय से लम्बित चली आ रही मांगों के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कहा कि समुचित मानव शक्ति नियोजन– प्रोन्नति नीति में संशोधन, 30000 रिक्तियों की तत्काल नई भर्ती, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण, सेवा नियमावली एवं सभी अवकाश नियमों में संशोधन, वेतन ढांचे में पूर्ण समानता सहित 2018 तक सभी को पेंशन समानता, कंप्यूटर इंक्रीमेंट एवं मृतक आश्रितों को नियुक्ति के अलावा सेवा नियमावली के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान पर सरकार को अब शीघ्र फैसला लेना होगा। भारत सरकार ग्रामीण बैंकों का आइपीओ जारी करना चाहती है लेकिन, उसकी इस मंशा को कर्मचारी कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और मांगों के निस्तारण की आवाज उठाई। वहीं इस दौरान बैंक में कार्य पूरी तरह ठप रहा और ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा।


ख़बर शेयर करे -