
हल्द्वानी – सात जुलाई को भारी बारिश के चलते कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी और रामनगर के हाइवे के बीच में बनी पुलिया टूटने की वजह से इस मार्ग को परिवरित कर दिया गया है,नये प्लान के मुताबिक ही इन मार्गों पर यात्रा करे चलिए आपको विस्तार से समझते हैं।
रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को नया गांव बाजपुर दोहरा गदरपुर रुद्रपुर से यात्रा करते हुए हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा
देहरादून हरिद्वार बिजनौर जसपुर से हल्द्वानी वाले वाहन काशीपुर से दोराहा गदरपुर रुद्रपुर होते हुए हल्द्वानी पहुंच सकेंगे
हल्द्वानी की तरफ से कालाढूंगी बाजपुर रामनगर को जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से बाया रुद्रपुर गदरपुर दोहरा काशीपुर से होते जाना पड़ेगा
दिल्ली नोएडा गाजियाबाद आजमगढ़ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को बाया काशीपुर दोराहा गदरपुर रुद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी पहुंच सकेंगे
हल्द्वानी को जाने वाले दो पहिया वाहन बाया कालाढूंगी चकलुवा विश्रामपुर भाखड़ा पुल से होते हल्द्वानी पहुंच पाएंगे।
सभी ने खास तौर पर अपील है अनावश्यक रूप से उफन रहे नदी नालों के तेज बहाव को पार करने का प्रयास न करें, सतर्क रहें सुरक्षित रहे किसी भी आपतकाल में सहायता के डायल करें 112 पर फोन करें।
किसी भी वक़्त ढह सकता है हल्द्वानी-देहरादून हाईवे पर बना पुल,क्षतिग्रस्त दोनों पिलर
उत्तराखंड के कुमाऊं में मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक कुमाऊं भर में हो रही मूसलाधार बारिश से पुलों पर खतरा मंडराने लगा है। इसी को लेकर आज यानी रविवार को भी कई जगह पुल ढह गए, मिल रही खबर के मुताबिक आज हल्द्वानी देहरादून हाईवे पर बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है।
उत्तराखंड में पिछले चार दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी, नाले और खड्ड उफान पर हैं। वहीं कई पुलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को भी खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें पानी के तेज़ बहाव की वजह पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है।
शनिवार को हुई बारिश से भी कई पुल टूट गए
रामनगर-भतरौंजखान मार्ग पर मोहान स्थित पन्याली नाले पर बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया। इससे भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत की आवाजाही बंद हो गई है। राहगीरों को चिमटाखाल, हरड़ा मार्ग से भेजा जा रहा है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी के माइग्रेशन गांव बोन को जोड़ने के लिए च्युति घाट में बना पुल भी बारिश में बह गया है।
इससे गांव के 30 परिवारों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। तीजम और वतन तोक को जोड़ने वाला लकड़ी का पैदल पुल बह गया है। इससे 18 परिवारों का संपर्क कट गया है। उधर, चीन सीमा को जोड़ने वाले कैलाश मार्ग पर स्थित बेली ब्रिज भी खतरे की जद में है।
विस्तार से पढ़े रुट डायवर्जन
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।
कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।
रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन*
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।
सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

