हल्द्वानी_अलग अलग क्षेत्रो के दो युवकों ने खाया ज़हर, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी से अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की ख़बर सामने आई, जिन्हें परिजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू के किशनपुर सकुलिया गांव निवासी सौरभ जोशी (26) ने शनिवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन सौरभ को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं आपको बता दे दूसरी घटना में पांडे नवाड़ आनंदपुर पंचायतघर निवासी पान सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर गटक लिया। युवक की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे एसटीएच ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_और एसएसपी पी एन मीणा की कार की पुलिस कर्मी ने ली तलाशी-पढ़ें यह खबर