हल्द्वानी_वनभूलपुरा पुलिस ने 05 खोए मोबाइल असली हकदारों को सुपुर्द किए — नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस की बड़ी पहल — खोए मोबाइल लौटे असली हकदारों को

तकनीकी दक्षता और सतर्कता से पुलिस ने 05 मोबाइल फोन किए बरामद

हल्द्वानी – जनपद नैनीताल पुलिस ने एक सराहनीय पहल के तहत नागरिकों के खोए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली स्वामियों को वापस सौंपा है। पुलिस की सतर्कता और सर्विलांस सेल की तकनीकी मदद से कुल 05 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार वसीम, संध्या सिरसवाल, इरफान, सलीम और अक्सा ने बीते 2 से 3 माह पूर्व अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना बनभूलपुरा प्रभारी सुशील जोशी एवं पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की तकनीकी सहायता से खोजबीन कर सभी मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

आज थाना बनभूलपुरा परिसर में सभी शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल फोन विधिवत सुपुर्द किए गए। मोबाइल पाकर नागरिकों ने नैनीताल पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा — “हमने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की मेहनत से हमें अपने मोबाइल वापस मिल गए। इसके लिए हम पुलिस का धन्यवाद करते हैं।” नैनीताल पुलिस की इस तत्परता और तकनीकी दक्षता ने एक बार फिर जनता के बीच विश्वास और भरोसे को मजबूत किया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_अलग अलग क्षेत्रो के दो युवकों ने खाया ज़हर, दोनों की मौत