हल्द्वानी – यहां गौलापार स्थित बागजाला में वन विभाग द्वारा हटाएं गए अतिक्रमण के खिलाफ पीड़ितों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या को अपना दुखड़ा सुनाया, उन्होंने उन्हें पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए इस मामले हस्तक्षेप करने की मांग की है, बागजाला के रहने वाले स्थानीय लोगों ने इन्द्पाल आर्य के अगुवाई में भारी संख्या में लोग नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के आवास पर पहुंचे यहां उन्होंने बताया कि साल 1978 में आवंटित पत्तों के नवीनीकरण और मालिकाना हक के लिए शासकीय तंत्र के उदासीन रवैए से साल 2008 में पट्टे नवीनीकृत नहीं हुएं जिसके कारण वन विभाग ने उक्त जमीन पर रहने वाले बहुत से लोगों को नोटिस जारी किया और बाद में जेसीबी से उनके सिर छुपाने की जगह को तहस-नहस कर दिया और करीब आठ मकानों को जमीनों जद कर दिया जो अनुसूचित जाति के लोग के मकान थे, वहीं आर्या ने इस मामले में जरुरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बातचीत करेंगे जिसमें लोगों की समस्या का समाधान करने की बात कही जाएगी और कोई उचित व्यवस्था का इंतजाम कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान दर्जनों लोगों मौजूद थे।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट