हल्द्वानी_वार्ड 43 छडायल से निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर जोशी को मिल रहा है छडायल वासियों का भारी समर्थन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – वार्ड 43 छडायल में निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर जोशी को मिल रहा क्षेत्रवासीयो का भारी समर्थन वही अंकुर जोशी का कहना है कि वो जनता की हर समस्या का निवारण करेंगे और हर विकास के कार्य को जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे।

अंकुर जोशी का कहना है कि वार्ड 43 को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी वार्ड 43 का विकास करना मेरी पहचान रहेगी जनता के दुःख सुख में भागीदारी मेरी प्राथमिकता रहेगी।

बच्चों के लिए पार्क और वृद्ध जनों के लिए पेंशन योजना सड़कों को सुंदरीकरण बनाना और समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहना मेरा कर्तव्य रहेगा मेरा वार्ड छडायल सबसे बड़ा वार्ड है।

इसके लिए नियमित सरकार से योजनाएं का लाभ जनता के लिए लाने का पूर्ण प्रयास करूंगा वही वार्ड 43 में जनता के रुझान से पता चल रहा है कि अंकुर जोशी को क्षेत्रवासियों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है सामाजिक कार्यकर्ता रहते हुए उनके द्वारा कराए गए।

विगत 3 वर्षों के कार्य के अनुसार उनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जनता को उम्मीद है अंकुर जोशी इसी प्रकार अपने शेष रहे कार्य को पार्षद के रूप में भी पूर्ण करेंगे


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी खबर_ऊधम सिंह नगर के एस एस पी को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से मिली धमकी