हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 28 से पार्षद चुनाव में इमरान खान ने एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराते हुए शानदार जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रवि गुप्ता को 1170 वोटों के भारी अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार पार्षद का पद अपने नाम किया। इमरान खान को कुल 1661 वोट मिले, जबकि रवि गुप्ता केवल 491 वोट ही हासिल कर सके। इस ऐतिहासिक जीत के साथ इमरान खान ने वार्ड में अपनी लोकप्रियता और जनता के विश्वास को मजबूत किया है।