हल्द्वानी_गौला पुल पर बेफिक्र घूम रहा था वारंटी, चढ़ा पुलिस के हत्थे – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – लगातार हो रही तेज़ बारिश से गौला पुल पर मजमा देखने आए एक वारंटी को पुल के पास तमाशबीन बनना भारी पड़ गया। मिली ख़बर के अनुसार लम्बे समय से फरार चल रहा वारंटी पुलिस हत्थे चढ़ गया। आपको बता दें हल्द्वानी के आसपास के इलाके में बारिश आफत बनकर आई है। जिससे गौला पुल का एक पुस्ता में नदी में समा गया। इस बीच बनभूलपुरा पुलिस गौलापार जाने वाले राहगीरों को पुल से गुजरने से रोक रही थी वहीं मजमा देखने के लिए दर्जनों लोग खड़े थे।

 

भारी बारिश को लेकर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी सभी से अपील कर रहे थे कि पुल को आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसे भी गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर जाना हो तो वह काठगोदाम पुल के माध्यम से जा सकता है। तभी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने देखा कि एक वारंटी उसी भीड़ में तमाशबीन बना हुआ है।

 

उन्होंने कांस्टेबल दिलशाद अहमद को निर्देश दिए कि वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की दिशा में काम करें। मौके पर कांस्टेबल द्वारा वारंटी को हिरासत में लेकर बनभूलपुरा थाना ले जाया गया, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की गई। बनभूलपुरा पुलिस से साबित कर दिया की वह आपदा के बीच में भी अपने वास्तविक काम से दूर नहीं रहती है।


ख़बर शेयर करे -
See also  तो क्यों बुलाया गया था काशीपुर के बदमाशों को रुद्रपुर में दहशत फैलाने के मकसद से जिला मुख्यालय में किया था प्रवेश