हल्द्वानी/बनभूलपुरा_पुलिस ने 112 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बनभूलपुरा में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की। टीम ने नसीम अहमद पुत्र महमूद हुसैन निवासी मोहम्मदी वाली गली, इंद्रा नगर को उसके घर के पास मोहम्मदी मस्जिद वाली गली से 15 पैकेट में कुल 112 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के विरुद्ध बनभूलपुरा थाने में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में उ.नि. नीरज चौहान, कांस्टेबल हरीश रावत, कांस्टेबल सुनील कुमार एवं कांस्टेबल दिलशाद अहमद सहित पूरी पुलिस टीम शामिल रही और उन्होंने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


ख़बर शेयर करे -
See also  रुद्रपुर_बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को किया नमन