हल्द्वानी/बनभूलपुरा_पुलिस ने 79 नशीले इंजेक्शन समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ अभियान को और अधिक सख्ती से लागू करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना, चौकी और एसओजी प्रभारियों को दिए हैं।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएचओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 79 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

19 मई 2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीनपानी क्षेत्र में भट्ट क्रेन सर्विस के पास से अभियुक्त मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी, जिला बरेली हाल निवासी गौजाजाली सती कॉलोनी, बनभूलपुरा को 45 नशीले इंजेक्शन रेक्सोजेसिक भूप्रेनॉरफिन के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध हल्द्वानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव व कांस्टेबल ललित मेहरा शामिल रहे।

अगले दिन 20 मई 2025 को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने अभियुक्त मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा निवासी मलिक का बाग, वार्ड नंबर 31, थाना बनभूलपुरा को जुनैद के घर के नीचे शटर के पास से 34 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

इनमें 18 ब्यूप्रेनॉरफिन और 16 एवीआईएल फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

See also  To conduct the lok Sabha General Election -2024 peacefully Election Control Room

गौरतलब है कि फिरोज इससे पहले भी वर्ष 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और बनभूलपुरा में आगजनी और बलवा के मामले में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल सुच्चा सिंह और नरेंद्र गिरी शामिल रहे।


ख़बर शेयर करे -