
हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टेम्पो में अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने हट गार्डन रेस्टोरेंट, काठगोदाम के पास चेकिंग के दौरान एक टेम्पो (UK 04 TB 2298) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (कुल 172 बोतल) बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
गिरफ्तार तस्कर
1️⃣ नाजिम पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी लाइन नं.17, नई बस्ती, थाना वनभूलपुरा, उम्र 32 वर्ष
2️⃣ मोहन सनवाल पुत्र बच्ची राम, निवासी रामपुर रोड, जीतपुर नेगी, थाना हल्द्वानी, उम्र 46 वर्
दोनों के खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 137/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण:
Jacbcs Greek वाइन – 6 बोतल
Bombay Sapphire ड्राई जीन – 6 बोतल
Black Label व्हिस्की – 10 बोतल
Glenlivet व्हिस्की – 6 बोतल
Tu Barg बीयर – 3 पेटी (36 बोतल)
Heineken बीयर – 3 पेटी (12 बोतल)
Breezer बीयर – 2 पेटी (48 बोतल)
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक रविन्द्र राणा
कांस्टेबल भानु प्रताप
कांस्टेबल अशोक रावत
काठगोदाम पुलिस की इस तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नैनीताल जिले में नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं।


