हरेला पर्व हरित क्रांति का प्रतीक – जिला जज सिकंद कुमार त्यागी 

ख़बर शेयर करे -

हरेला पर्व हरित क्रांति का प्रतीक – जिला जज सिकंद कुमार त्यागी 

न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – हरेला पर्व हरित क्रांति का प्रतीक है हम बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए और वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए यह वक्तव्य जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने हरेला पर्व पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण के दौरान कही।

ऊधम सिंह नगर जिला जजी परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जनपद न्यायाधीश श्री सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में मे बार एसोसिएशन जनपद ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर पांडे की मौजूदगी में स्वच्छता एवम श्रमदान और ल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

उत्तराखंड के महत्वपूर्ण पर्व हरेला पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला जज सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए,इस दौरान अपर जिला जज मीना देऊपा, तृतीय अपर जिला जज मुकेश कुमार आर्या,अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय संगीता रानी, सीनियर सिविल जज हेमंत सिंह राणा, जूनियर सिविल जज विवेक कुमार राणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व “हरेले” के अवसर पर धरती को हरा भरा रखने हेतु उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया हरेला पर्व।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर एवं अधीनस्थों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

पुलिस लाइन सहित जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखा प्रांगण में लगाए गए फलदार एवं छायादार वृक्ष

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेले के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी महोदय ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए व धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसपी क्राइम, एसपी सिटी रुद्रपुर, एएसपी/सीओ सिटी रूद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना, चौकी, फायर स्टेशन व अन्य कार्यालयों में मौजूद पुलिस कर्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।

उत्तराखंड के आंचलिक पर्व हरेला के अवसर पर साई बिहार में भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा ने किया वृक्षारोपण

रुद्रपुर – भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा द्वारा उत्तराखंड के आंचलिक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर, सांइ विहार कॉलोनी फेस 5 आनंदम गार्डन किरतपुर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

शाखा ने इस अवसर पर पीलाकनेर,नीम, अर्जुन, आंवला, अशोक, फाइकस, हरसिंगार, आदि के पौधे लगाए।

शाखा के अध्यक्ष विष्णु मोहन सक्सैना ने कहा कि हरेला पर्व वास्तव में हरियाली ,शांति और समृद्धि का प्रतीक है, साथ ही यह लोक पर्व हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश भी देता है ।और यह तभी संभव हो सकता है जब आमजन अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए उनको संरक्षित करने का संकल्प ले।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रकृति पर्व हरेला “पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाए समृद्धि और खुशहाली” थीम के साथ मनाया जा रहा है जिसका असर बखूबी देखने को मिल रहा है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष विष्णु मोहन सक्सैना, जतिन अग्रवाल, संजय ठुकराल, आनंद अग्रवाल, साईं विहार फेस 5 कॉलोनी के निवासी विपिन सैनी,रणधीर मलिक,कमल कौशिक,राकेश उप्रेती,सोनी पार्टियल, सोनू पाल, उपासना पाल, अंतर्यामी गोंडा, कनु, नितिन कौशिक, दिलरंजय सिंह, विक्की मित्तल आदि आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

भगवानपुर के हटाए गए लोगों ने ठुकराल के साथ डीएम से की मुलाकात

बोले पीएम आवास योजना के तहत उजड़े गए परिवारों को आवास दिए जाएं

46 उजड़े गए परिवारों के साथ डीएम के दरबार में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल

मलवा हटाने पर रोक लगाने की मांग डीएम ने कहा सरकार और प्रशासन लोगों को भूखा नहीं सोने देंगी

डीएम उदयराज सिंह ने कहा पीएम आवास योजना के तहत मकान दिए जाएंगे लोगों ने ली राहत की सांस

रूद्रपुर – शहर के काशीपुर रोड स्थित भगवान पुर कोलडिया के लोगों को कोर्ट के आदेश पर आशियाने छिनने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की।

कोर्ट के आदेश पर हटाए गए 46 परिवारों के लोगों के साथ डीएम से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी हटाए गए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन उपलब्ध कराए जाएं। बारिश के दौरान बे घर हुए लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था हो, लोगों के समाने रोजी-रोटी का संकट खड़ा, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, ऐसे मानवीय तौर पर सभी के भोजन की व्यवस्था भी की जाए।

प्रशासन द्वारा जब्त किया जा रहा मकानों का मलवे पर रोक लगाई जाए। डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि प्रशासन और सरकार सभी लोगों के साथ खड़ी हुई, किसी को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। रहने की वैकल्पिक व्यवस्था होगी। सभी लोगों की बात सुनकर भरोसा दिया की उनकी सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जायें।


ख़बर शेयर करे -