
करियर पुलिस व सीआईयू का संयुक्त आपरेशन रहा सफल
हरिद्वार – (एम सलीम खान संवाददाता) विदेश से आई धमकी भरी काल लारेंस विश्रोई गैंग के नाम से मांगी गई 30 लाख रुपए की फिरौती हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कड़ा एक्शन, करियर पुलिस और सीआईयू का संयुक्त आपरेशन रहा सफल रंगदारी प्रकरण में एक आरोपी गिरफतार साथी की तलाश जारी,
आरोपी ने विदेश गए अपने साथी से कराई पीड़ित को धमकी भरी काल आरोपी ने आमनिया में बैठे अपने साथी को कराएं थे वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा,
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दिनांक 30/10/2025 को रवि कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को मोबाइल नंबर 97152***** से धमकी भरी काल आने व 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के संबंध में थाना पिरान कलियर पुलिस ने मुकदमा संख्या 284/25 धारा 308(4) बी एन एस बनाम अज्ञात दर्ज किया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमन्द् सिंह डोबाल द्वारा मामले की सत्यता व घटना के सफल अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए थे, जिस पर पिरान कलियर पुलिस और सी आई यू की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया।
अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आमनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए थे जिस पर हुड्डा ने आमनिया से धमकी भरी काल की थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया अजय हुड्डा अभी फरार है।
और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी आरोपी ने मोटी कमाई के चक्कर में आमनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर वादी को काल कर लारेंस विश्रोई गैंग के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
पुलिस ने पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पिरान कलियर रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान हेड कांस्टेबल सोनू कुमार सीआईयू टीम के निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ,हेड कांस्टेबल चमन सिंह,हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, सिपाही महिपाल सिंह और राहुल नेगी शामिल हैं।


