हरियाणा_उत्तराखंड के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बने खेल विवि के कुलपति

ख़बर शेयर करे -

हरियाणा/उत्तराखंड – उत्तराखंड के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को खेल विवि का कुलपति नियुक्त किया है, पूर्व पुलिस महानिदेशक 1 मार्च से कार्यभार ग्रहण करेंगे, अशोक कुमार 1989 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर है ,20 नवंबर 2023 को अशोक कुमार सेवानिवृत्त हुए थे,वह 1 मार्च को राई खेल विवि में कार्यभार संभालेंगे, वीसी एस एस देशवाल ने त्यागपत्र दे दिया था, अशोक कुमार पानीपत के रहने वाले हैं, सोनीपत में शिक्षा दीक्षा ग्रहण थी, हरियाणा के सोनीपत में राई स्थित राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय में अब उत्तराखंड के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार को कुलपति नियुक्त किया गया है,वे 1 मार्च को विश्वविद्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे,वह 20 नवंबर 2023 को उत्तराखंड के डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे,राई खेल विवि के प्रथम कुलपति एस एस देशवाल ने कुछ पूर्व अपना इस्तीफा दे दिया था,दो दिन पहले ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया,

राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल के कैंपस में ही राज्य का पहला विश्वविद्यालय बनाया है, इसमें सबसे पहले विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कपिल देव को कुलपति बनाया गया था, हालांकि उन्होंने नियुक्ति नहीं ली थी,

इसके बाद दिसंबर 2022 में आई टी बी पी से सेवानिवृत्त पूर्व महानिदेशक एस एस देशवाल को कुलपति बनाया था, उनके इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड सेवानिवृत्त डीजीपी अशोक कुमार को कुलपति बनाया गया है। देशवाल के कुलपति पद से इस्तीफा दिए जाने के कारणों का पता नहीं चला है।

शुरुआती दौर में ढांचागत रुप से विकसित किए जा रहे विवि में काफी काम किया जाना है,ऐसे में कुलपति पद को ज्यादा दिन ख़ाली नहीं रखा जा सकता है, इस्तीफा मंजूर होने के दो दिनों के अंदर ही नया कुलपति नियुक्त कर सरकार ने खेल विवि को लेकर गंभीरता दिखाई है,

कुलपति नियुक्त किए गए अशोक कुमार पानीपत के गांव कुराना के स्थाई निवासी हैं, उनकी उच्च शिक्षा सोनीपत के हिंदू महाविद्यालय में हुई, कुलपति बनाए गए अशोक कुमार राष्ट्रपति आवर्ड से सम्मानित हो चुके हैं,वह तीन साल तक बी एस एफ में एक साल तक सी आर एफ में सेवाएं दे चुके हैं,1989 बैंच के आईपीएस अशोक कुमार को यूपी कैडर मिला था,साल 2000 उत्तराखंड राज्य का गठन होने पर वह यहां चले आए,

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -