जिले भर में धूमधाम से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले भर में धूमधाम से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन, इस दौरान जिले में मुस्लिम समुदाय ने अलग-अलग मस्जिदों के इमाम की अगुवाई में जूलूस निकालकर हजरत मोहम्मद साहब का जिक्र करते उनके द्वारा समाज में फैली कृतियों को खत्म करने का बयान किया जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी जूलूसे मोहम्मदी में जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसे देखो उसके लबों पर हजरत मोहम्मद साहब का जिक्र था,इस दौरान ट्रक टैक्टर ट्राली निजी वाहनों को बेहतर तरीके से सजाया गया था जिन पर अलग-अलग मस्जिदों के इमामों की बैठने की व्यवस्था की गई थी।

 

जो हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए बुराईयों को खत्म करने का जिक्र कर रहे थे, वहीं कुछ हाजरात तकरीर कर रहे तो कुछ नात शरीफ पेश कर रहे थे, इसके अलावा काबे शरीफ का नक्शा और हज़रत मोहम्मद साहब की दरगाह का नक्शा भी बनाया गया जिसे टृक पर अजीम तरीके से सजाया गया, वहीं स्कूली बच्चों को इस जूलूस में शामिल किया गया था जो झंडे लहराते हुए दिखाई दे रहे थे, यह जूलूस ईदगाह खेड़ा से शुरू हुआ और किच्छा बाईपास रोड से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल हाइवे से गोल मार्केट गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा रोड से होते हुए इन्द्र चौंक से ईदगाह में सम्पन्न हुआ।

 

इस जूलूस में जमा मस्जिद, आदर्श कालोनी मस्जिद, जगतपुरा मस्जिद, खेड़ा मस्जिद,साबरी मस्जिद, इन्द्र कालोनी मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों के इमाम के आलावा भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए एसपी सिटी मनोज कत्याल और आई पी एस सीओ सिटी निहारिका तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई थी, वहीं विभिन्न चौकियों के प्रभारी निरीक्षकों को भी तैनात किया गया था, जूलूस में मुख्य रूप से डा शाहिद रजा, भाजपा नेता शाह खान राजशाही, सद्दाम अन्सारी, इरशाद अहमद, बाबू खान डा हाजी सोनू,फरीद अहमद मसूरी,बाबू अहमद मसूरी, अरशद खा, लियाकत अली, हैदर अली, शकूर अनवर, दानिश खान, रजवार अहमद, फ़ैज़ खान, इशरत अली, जाकिर खान,हेमर हुसैन, महफूज खा, शाहिद रजा, मुराद पठान, शाकिर खा, जूलूस में सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर शाकिर खा चल रहे थे।

कांग्रेसियों ने किया स्वागत

जूलूसे मोहम्मदी का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने जूलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया और मुस्लिम समाज को अपनी शुभकामनाएं दी,इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने समाज में फैली कृतियों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी वर्गों को साथ मिलाकर समाज में आपसी भाईचारा और एकता को मजबूत करने का संदेश दिया वहीं महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई उन्होंने हमेशा अमन चैन का संदेश दिया।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -