रोज़ शराब में चृर होकर स्कूल आते थे हेडमास्टर, ब्लैक बोर्ड पर नहीं लिख पाए कलेक्टर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करे -

मध्य प्रदेश सिंगरौली – ज़िलें में शराब के नशे में धुत्त सरकारी स्कूल में नियुक्त शिश्रक का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एम बी सिंह ने संज्ञान लिया है। सिंह ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला टोला सकुल केंद्र गन्नयी में नियुक्त हेडमास्टर शिक्षक रामसुंदर पनिका को निलंबित कर दिया है। दरअसल ज़िलें के सराई तहसील के फसिहवा टोला गांव के एक सरकारी स्कूल में नियुक्त हेडमास्टर रामसुंदर पनिका लंबे अर्से से शराब के नशे में मदमस्त होकर स्कूल पहुंच रहे थे। इस दौरान हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली और कलेक्टर लिखने के कहा तो हेडमास्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया कि वह हर जगह चर्चा का विषय बन गया है। हेडमास्टर ने सिंगरौली और कलेक्टर को कल्लर लिख दिया और सिंगरौली को सिनरोली लिख दिया। जिसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हरकत में आया और मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -