
रुद्रपुर – ‘स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जनपदभर में 170 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 8400 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविरों में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की गई। इनमें
हाइपरटेंशन के 5687 लोगों की स्क्रीनिंग,
मधुमेह के 5626 जांच,
सर्वाइकल कैंसर के 2 केस,
ब्रेस्ट कैंसर की 1958 महिलाओं की जांच,
तथा ओरल कैंसर के 4936 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई।
इसके अलावा, स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा से जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
ई–रक्तकोष के लिए 14 लोगों ने पंजीकरण कराया और 6 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
635 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई।
822 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता पर काउंसलिंग दी गई।
170 बच्चों को पोषण संबंधी परामर्श दिया गया।
62 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए।
2017 लोगों की टीबी जांच कराई गई।
वहीं, 3966 लोगों को जनस्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि शिविर में आए सभी लाभार्थियों को पूरी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि पखवाड़े का उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।

