हल्द्वानी बनभूलपुरा के बहुचर्चित रेलवे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख़ तय

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – शहर के बनभूलपुरा रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख मुकर्रर कर दी है।इस मामले की सुनवाई अब जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी गई है। इस जनहित के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने आखिरी बार 07 अगस्त 2023 को सुनवाई की थी। लेकिन इस तारीख पर शीर्ष अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी।जब से ही इस मामले में सुनवाई की तारीखों को लेकर अटकलों का सिलसिला जारी था। अब इस मामले में सुनवाई की तारीख मुकर्रर होने के बाद बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण कर बैठे लोगों की धड़कनें तेज हो गई है।बता दें कि यह मामला रेलवे की भूमि पर बसे करीब 50 हजार की आबादी से जुड़ा है। इसलिए इस मामले में स्थानीय लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रेलवे और जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन की भूमि पर कब्जा धारकों को हटाने का प्रयास किया था। बल्कि बहुत हद तक वहां से लोगों को हटा दिया गया था।यह कारवाई हाईकोर्ट उत्तराखंड के आदेश के बाद की गई थी। हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।जब से ही यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित था।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -