लालकुआँ कोतवाली चौराहे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – कोतवाली चौराहे पर सोमवार शाम तेज रफ्तार की वजह से दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिरकर तड़पते रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल युवकों में से एक हल्द्वानी निवासी बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य युवक किच्छा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

फिलहाल पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चौराहे पर हुई इस दुर्घटना को देखने के लिए मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।

तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर बड़े हादसे की वजह बनी—पुलिस ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्दूचौड में हाथी ने मचाया तांडव "घर की दीवार तोड़ी और फसलों को किया नष्ट" किसानों ने लगाई हाथियों से निजात दिलाने की गुहार