
हल्द्वानी – उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और तूफान जैसी परिस्थितियाँ बन सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार येलो अलर्ट दिनांक 07 सितम्बर 2025, दोपहर 2:44 बजे से 08 सितम्बर 2025, दोपहर 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान बागेश्वर, चंपावत, देहरादून और नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
विशेषकर डोईवाला, मसूरी, हल्द्वानी, लोहाघाट, कपकोट, कोसानी, टनकपुर और इनके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने तथा तेज से बहुत तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें।

