हेमंत ने लगाई गुहार,आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन हो रहा है सरकार हल्द्वानी में पीएम और सीएम के फोटो युक्त कैलेंडरों पर रोक लगाने की माग

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

हल्द्वानी – यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने लालकुआं में सहायक निर्वाचन को चिठ्ठी लिखकर और फोन पर बातचीत कर लालकुआं वार्ड नं 1 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के फ़ोटो युक्त कैलेंडरों को घर बांटने का प्रयास कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन करने की शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के कैलेंडर बंटाने का मकसद यह है कि बीजेपी चुनाव आयोग द्वारा लागू आर्दश आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को सरकारी नौकरियों और विभिन्न तरीकों की योजनाओं का साझा देकर अपने पक्ष में मतदान का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा नये साल के अवसर पर छपाए गए कैलेंडर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो छापी हुई है, चुनाव आचार संहिता के दौरान इन कैलेंडरों का बाटा जाना सीधे सीधे आचार संहिता का उल्लघंन है, इससे लोकसभा चुनाव प्रभावित हो रहे हैं।

साहू ने चुनाव प्राभावित होने वाले सभी कार्यों पर सख्ती से रोक लगाने की माग है, उन्होंने चिठ्ठी की एक कापी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है।


ख़बर शेयर करे -