यहाँ बाइक सवार उच्चकों ने महिला का छीना पर्स,सीसीटीवी कैमरे खंगालने मे जुटी पुलिस……

ख़बर शेयर करे -

जसपुर-बाइक सवार उच्चकों ने महिला का झपट कर पर्स छीनने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसके बाद उधम सिंह नगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने मे जुट गई। आपको बता दें गुरुवार को जसपुर मे राह चलती महिला से बाइक सवार दो उच्चकों ने पर्स छीन जिसके बाद दोनो फरार हो गए। वहीं पुलिस उच्चकों की पहचान करने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह शक्तिनगर कॉलोनी निवासी सर्वेश देवी पत्नी राजेश अस्पताल से आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस बीच बाइक सवार दो उच्चकों ने उसका पर्स छीन लिया। सूचना पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मामले की कार्यवाही करते हुए एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उच्चकों का पता लगा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  मीना शर्मा ने विभिन्न धार्मिक त्यौहार में किया प्रतिभाग राज्य के चहुंमुखी विकास की कामना की