यहाँ संपत्ती के लिए जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करे -

हरिद्वार- बीते 30 दिसंबर को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी मौक़े पर शिनाख्त न होने के कारण शव को मोर्चरी में भिजवा दिया था। आपको बता दें। बुग्गावाला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या उसके जीजा ने ही संपत्ति कब्जाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। घटना को अंजाम देने के घटना मे लिप्त सभी आरोपी शव को रेत में दबाकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड मे कार्यवाही करते हुए आरोपी जीजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले मे आईजी गढ़वाल और एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपये इनाम की घोषणा की है। शुक्रवार को सीसीआर सभागार में आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि 30 दिसंबर को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में बरामद हुआ था। मौक़े पर शिनाख्त न होने की वजह से शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया था। वहीं दो जनवरी को मकसूद निवासी सिरचांदी भगवानपुर ने शिनाख्त अपने पुत्र मुकीम के रूप में की थी। जिसके बाद पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड मामले मे सीआईयू व पुलिस टीमें जांच में जुटी थीं। खोजबीन करते हुए 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ सहारनपुर से हत्या के आरोपी अमजद निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ ज़िला सहारनपुर, साईर अली उर्फ छोटा निवासी मुकर्रमपुर कालावाला थाना भगवानपुर, गुफरान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ ज़िला सहारनपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया। वहीं मामले के खुलासे मे एसएसपी ने बताया कि मुकीम अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता के पास मुनाफे वाली बहुत जमीन थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवा ली थी। मुकीम की शादी तय होने का पता चलने पर अमजद को लगा कि संपत्ति अब हाथ से निकल गई। इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 29 दिसंबर की रात मुकीम को बुलाया। आरोपियों ने मिलकर पहले शराब पी और जबरन मुकीम को पिलाई। इसके बाद तेलपुरा नदी पर ले जाकर दो आरोपियों ने हाथ, पैर पकड़े और एक ने गमछे से गला घोंटा। अधमरा होने पर गाड़ी खींचने वाली चेन के बोल्ट को इसके गले में घोंपकर हत्या कर दी। वहीं मामले के खुलासे मे बुग्गावाला एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी अमजद के खिलाफ बिहारीगढ़ थाने में डकैती और गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। साईर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आर्म्स एक्ट, चोरी के मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं।


ख़बर शेयर करे -